बच्चे जब छोटे होते है तो मां-बाप बोलना सिखाते है , वही
बच्चे बडे होकर मां-बाप को चूप रहना सिखाते है | बच्चो के सुख के लिये मर मिटने कि
तय्यारी रखने वाले मां-बाप जब कोई बिमारी को लेकर बिस्तर मे दवा-दारू के इलाज के
लिये तडपते होते है तब बच्चो को उनके इलाज के लिये न पैसा होता है न समय होता है |
समाज मे अपने आप को आबरूदार बताने के लिये
मंदिर-मस्जिद मे जाकर चंदा लिख्वाते है , असल मे ऐसे बच्चे समाज के लिये कलंक होते
है | बचपन से लेकर जवानी तक जिसने तुम्हे पाल पोस्कर बडा किया , बडे होकर तुमने
उनका दिल जालाया तो समझो तुम्हारा कर्म हि तुम्हारा भाग्य जलायेगा | श्री राजा
दशरथ के जमाने मे श्रवण ने मां-बाप को अपने कर्तव्य के पलने मे बिठाकर तीर्थ
यात्रा करवाई थी और तुम बडे होकर मौत कि यात्रा करवाते हो |
तुम्हारे वृद्ध मां-बाप दया पात्र नही ,भक्ती पात्र है | जब
तुम्हारे चार-पाच साल का बच्चा तुम्हारा प्रेम चाहता है तो क्या सत्तर या अससी साल
के तुम्हारे मां-बाप तुम्हारा प्रेम नही चाहेंगे ? | जरा सोचो, समाज मे जगह-जगह
व्यसनमुक्ती व अन्य प्रकार के शिबीर आयोजन
होते है लेकीन मां-बाप के रून(उपकार) मुक्ती के लिये शिबीर क्यू नही लगते ? क्युकी
मां-बाप के इस कर्ज का बदला चुकाने के लिये दुनिया कि किसी भी औलाद के बस कि बात
नही | जब तुम्हारे पेट मे दर्द होता है तो दर्द को तुम ९ मिनट सह नही सकते और
तुम्हारी मां हस्ते हुए ९ महिने का दर्द सहती है | दुख-दर्द मे रोते हुए मां-बाप
को एक कोने मे चूप होकर पडे रहो कि सलाह देते हो और मरने के बाद उनकी तस्वीर कि
पूजा करते हो | कैसा दुर्भाग्य है हमारे समाज का और कैसी है ये तस्वीर , बच्चो को
इन्सान बनाने मे मां-बाप को २० साल लगते है और बच्चो को उन्हे मूर्ख बनाने मे २० मिनट
भी नही लगते |
मां-बाप जीवन मे २ बार रोते है जब पहली बार उनकी लडकी शादी
करके घर छोडती है और दुसरी बार जब लडका मां-बाप को छोडता है | अपने कर्तव्य के
रास्तो को भुले हुए बच्चो को मेरा यह संदेश है , भूतकाल कि भुलो को आज से भूल जाओ,
नवे भविष्य का निर्मान करो | माता-पिता कि सेवा एव मान सम्मान करो ,उन्हे तुम्हारा
प्रेम दो फिर देखो जमाने का सारा सुख तुम्हारे कदम चुमता है या नही |
प्रार्थना : हे प्रभू आज जो तुने मेरे जीवन मे बुरे संजोग खडे किया है वह मेरे कल्यान के लिये है , तेरे
प्रती ऐसी मेरी श्रद्धा अखंड रहे |
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteHey, very nice site. I came across this on Google, and I am stoked that I did. I will definitely be coming back here more often. Wish I could add to the conversation and bring a bit more to the table, but am just taking in as much info as I can at the moment. Thanks for sharing.
ReplyDeleteKarma Ergo Lite 2501 Wheelchair
Keep Posting:)
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteGood info
ReplyDeleteweekend homes near mumbai